loading...
नीरज पांडे की अगली फिल्म में अक्षय कुमार निभा सकते है राषट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित ढोभाल का किरदार
15 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म "मिशन मंगल" रिलीज़ होने वाली है। ये फिल्म इसरो के मंगलयान मिशन पर आधारित है। अब सुनाने में आया है की अक्षय अपनी अगली फिल्म के PM मोदी के सलाहकार की भूमिका निभा सकते है। खबर है कि निर्देशक नीरज पांडे अजित डोभाल के ऊपर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगें। इस फिल्म के बारे में पूछे जाने पर नीरज का कहना था कि वो पहले फिल्म चाणक्य की शूटिंग खत्म करेंगें और बाद में इस फिल्म पर काम करना शुरु करेंगें।
नीरज पांडे की अगली फिल्म में अक्षय कुमार निभा सकते है राषट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित ढोभाल का किरदार
Reviewed by DivyaMaahi Shekhawat
on
10:29 am
Rating:

No comments: