loading...
अगर आप रेड वाइन पीते है तो नहीं होंगे डिप्रेशन का शिकार
कहा जाता है की शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है। मगर एक नई स्टडी से पता चला है की रेड वाइन पिने से आपकी सेहत को नुक्सान नहीं बल्कि फायदे होते है। रेड वाइन में रेसवेराट्रोल तत्व पाए जाते हैं जो डिप्रेशन से निजात दिलाने में मदद करते हैं। इस एंजाइम की वजह से मानसिक तनाव काफी हद तक कम हो जाता है। 'न्यूरोफार्माकोलॉग' नाम की एक मैगज़ीन में प्रकाशित हुई यह स्टडी इस बात को उजागर करती है कि किस तरह रेसवेराट्रोल दिमागी प्रक्रियाओं को प्रभावित करता है। यह सेहत के लिहाज से भी काफी बेहतर है। रेसवेराट्रोल अंगूर और बेरी में पाया जाता है। रेड वाइन का निर्माण भी इन्हीं फलों से होता है।
अगर आप रेड वाइन पीते है तो नहीं होंगे डिप्रेशन का शिकार
Reviewed by DivyaMaahi Shekhawat
on
11:51 am
Rating:

No comments: