loading...
मुलेठी देगी पीरियड्स में होने वाले दर्द और अधिक रक्तत्राव से राहत
आमतौर पर मुलेठी का इस्तेमाल पान में किया जाता है, लेकिन मुलेठी सर्दी-जुकाम जैसी छोटी बीमारियों के साथ-साथ आपकी कई अन्य बड़ी बीमारियों में भी वरदान साबित हो सकती है। औषधीय गुणों सें भरपूर मुलेठी कैल्शियम, ग्लिसराइजिकऐसिड, ऐंटीऑक्सिडेंट, ऐंटीबायॉटिक, प्रोटीन और वसा के गुणों से भरपूर होती है। मुलेठी आपके झड़ते बालों के साथ आपकी त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है। मुलेठी और आंवला के पाउडर को पानी के साथ मिलाकर पीने से आपकी त्वचा स्वस्थ व चमकदार रहेगी। अनियमित पीरियड्स की समस्या या पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए आप मुलेठी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 2 चम्मच मुलेठी का चूर्ण, 4 ग्राम मिश्री पानी में मिला लें, इसका सेवन करने से आपके पीरियड्स में होने वाले दर्द और अधिक रक्तत्राव से राहत मिलेगी।
मुलेठी देगी पीरियड्स में होने वाले दर्द और अधिक रक्तत्राव से राहत
Reviewed by DivyaMaahi Shekhawat
on
11:02 am
Rating:

No comments: