loading...
दबंग 3 के आइटम सांग में ठुमके लगाती नजर आएगी मौनी रॉय
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग तेजी से चल रही है और हो सकता है, की चुलबुल पांडेय का किरदार आपको इस साल बड़ी स्क्रीन पर नजर आ जाए। दबंग 1 और दबंग 2 का आइटम सांग काफी हिट था। इस फिल्म के आइटम सांग को लेकर भी चर्चा हो रही है। पता चला है कि इस बार सलमान खान के साथ मौनी रॉय ठुमके लगाती हुई नजर आएगी। इस गाने की शूटिंग अगले सप्ताह से मुंबई के एक स्टूडियो में ही शुरु होगी।
दबंग 3 के आइटम सांग में ठुमके लगाती नजर आएगी मौनी रॉय
Reviewed by DivyaMaahi Shekhawat
on
2:31 pm
Rating:

No comments: