loading...
हरभजन सिंह ने किया गौतम गंभीर का बचाव, बोले-- गंभीर किसी महिला के खिलाफ ऐसी टिप्पणी कर ही नहीं सकते !

गौतम गंभीर पर लगे "आपत्तिजनक पर्चे" बाटने के आरोप के बारे में हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा,'मैं कल से गौतम गंभीर के बारे में सुनी खबरों से हैरान हूं। मैं उसे अच्छी तरह से जानता हूं और वह कभी भी किसी महिला के लिए ऐसी टिप्पणी कर ही नहीं सकता है। चाहे वो जीते या हारे ये बात अलग है लेकिन वह आदमी इन सब से ऊपर है।' बता दे की AAP की उम्मीदवार आतिशी ने गौतम गंभीर पर ये आरोप लगाए थे।
हरभजन सिंह ने किया गौतम गंभीर का बचाव, बोले-- गंभीर किसी महिला के खिलाफ ऐसी टिप्पणी कर ही नहीं सकते !
Reviewed by DivyaMaahi Shekhawat
on
2:56 pm
Rating:

No comments: