loading...
एक्टर ऋषि कपूर ने मोदी सरकार को ट्वीट कर देश में मुफ्त शिक्षा और चिकित्सा कि गुजारिश की
अमेरिका में कथित तौर पर कैंसर का इलाज करवा रहे वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने मोदी सरकार से एक बेहद भावनात्मक अपील की है।ऋषि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अरुण जेटली और स्मृति ईरानी को टैग करके ट्वीट लिखा है।उन्होंने गुज़ारिश की कृपया भारत में मुफ़्त शिक्षा,चिकित्सा,पेंशन आदि मुहैया करवाने की दिशा मे काम कीजिए।यह मुश्किल है, लेकिन अगर आज काम शुरू करेंगे तो एक दिन हम हासिल कर लगे।
एक्टर ऋषि कपूर ने मोदी सरकार को ट्वीट कर देश में मुफ्त शिक्षा और चिकित्सा कि गुजारिश की
Reviewed by DivyaMaahi Shekhawat
on
5:28 pm
Rating:

No comments: