loading...
जावेद अख्तर के घूंघट पर दिए बयान ने मचाया घमासान

शिवसेना के एक बयान पर सियासत गरमा गई। शिवसेना पार्टी के प्रवक्ता ने कहा बुर्के पर पाबंदी लगाई जाए। बुर्के पर पाबंदी की मांग को लेकर दिए बयान पर जावेद अख्तर ने ये कह कर की 'सरकार ऐलान करे कि राजस्थान में कोई महिला घूंघट में वोट नहीं डालेगी' आग में घी डाल दिया। इस बयान के बाद जावेद अख्तर निशाने पर आ गए। बाद में जावेद अख्तर ने इस बयान पर सफाई दी।
जावेद अख्तर के घूंघट पर दिए बयान ने मचाया घमासान
Reviewed by DivyaMaahi Shekhawat
on
2:48 pm
Rating:

No comments: