loading...
तो इस वजह से राजनति में आये है सनी देओल,सामने आयी वजह !!
सनी देओल ने परसों यानी 23 अप्रैल को BJP की पार्टी ज्वाइन कर ली ये इस बार लोकसभा चुनाव गुरदासपुर से लड़ेंगे लेकिन उनके राजनीती में आते ही ट्विटर पर लगातार रिएक्शन आ रहे है की इतने अच्छे इंसान ने गन्दी राजनति में क्यों कदम रखा इस बात का जवाब 'ग़दर' फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने दिया है उन्होंने ट्विटर पर एक धमाकेदार ट्वीट करते हुए लिखा की "लोग कब से पूछ रहे है सनी देओल राजनति में क्यों आये है...यह बहुत गन्दी है ..यह डार्क है.. सनी देओल साफ छवि वाले शरीफ इंसान हैं. राजनीति उनके लिए नहीं है...लेकिन हर अच्छा इंसान यही सोचेगा तो राजनीति को कोई साफ कैसे करेगा...कोई तो चाहिए जो इस अंधेरे से मुक्ति के लिए.'
तो इस वजह से राजनति में आये है सनी देओल,सामने आयी वजह !!
Reviewed by Vishnu
on
7:44 am
Rating:

No comments: