loading...
सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन के उपहार में BCCI ने भेजा नोटिस

कल सचिन तेंदुलकर ने अपना 46वा जन्मदिन मनाया| जन्मदिन के मोके पर ही BCCI के लोकपाल और नैतिक अधिकारी डीके जैन ने उन्हें नोटिस थमा दिया है| उनके अलावा ये नोटिस वीवीएस लक्षमण को भेजा गया है| जानकारी के अनुसार आईपीएल फ़्रेंचाइज़ के मेंटर के साथ क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य होने के कारन हितो के टकराव के लिए यह नोटिस भेजा गया है|
सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन के उपहार में BCCI ने भेजा नोटिस
Reviewed by DivyaMaahi Shekhawat
on
9:38 am
Rating:

No comments: