loading...
जब विनोद कांबली ने दी क्रिकेट के भगवान को जन्मदिन की बधाई तो सचिन ने यूं उड़ाया उनका मजाक

सचिन ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया 24 अप्रैल को सचिन 46 साल के हो गए इस पर उनके बचपन के दोस्त विनोद कांबली ने भी एक खास अंदाज़ में उन्हें शुभकामना दी उन्होंने सचिन को फिल्म "याराना" का गाना 'तेरे जैसे यार कहा' खुद गाकर एक वीडियो शेयर किया सचिन ने ये वीडियो देखकर उन्हें धन्यवाद कहा और बोले गाना तो बहुत अच्छा था लेकिन इस वीडियो में एक बात समझ नहीं आयी तुम्हारी दाढ़ी तो सफ़ेद है लेकिन आई ब्रो काली कैसे है |
जब विनोद कांबली ने दी क्रिकेट के भगवान को जन्मदिन की बधाई तो सचिन ने यूं उड़ाया उनका मजाक
Reviewed by Vishnu
on
11:58 am
Rating:

No comments: